*जनपद के क्वारंटीन सेंटर के लोगों को देखा*
*उदयन सभागार मे मीटिंग कर प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरण की व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिए*
*कौशाम्बी ..... जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने जनपद का भ्रमण कर कोविड 19 से सम्बंधित कार्यो की हकीकत देखा ,समझा,और आवश्यक निर्देश दिए |कोविड 19 - L-1आइसोलेशन सेंन्टर पीएचसी मंझनपुर का निरीक्षण किया वहां पैरा मेडिकल स्टाफ आवश्यक निर्देश दिया |जनपद के मधुपति वाचस्पति इण्टर कॉलेज ओसा मंझनपुर,मे बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया और ,प्रवासी मजदूरो पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देशित किया |चायल के रामसजीवन डिग्री कालेज जयंतीपुर का भ्रमण कर वहा के क्वारंटीन लोगो को देखा |मुख्यालय के सम्राट उदयन सभागार मे मीटिंग करके प्रवासी मजदूरों को राशन किट किस तरह वितरण की जा रही है इसकी जानकारी व आवश्यक निर्देश आदेश दिए गए |जिला अधिकारी ने भ्रमण के दौरान सभी को लाकडाउन का पालन करते हुए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिए |*